![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News संवाददाता दिल्ली
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है। ..
नई दिल्ली:- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुख जताया है। यह प्रियंका का पहला राजनीतिक बयान है।
उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में जहरीली शराब से सौ से ज्यादा लोगों की मौत से दुखी और आश्चर्यचकित हूं, यह निंदनीय है। यह कल्पना नहीं की जा सकती है कि दो राज्यों में अवैध शराब का व्यापार कितने बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है।
मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और मृतकों के परिवारों के लिए उचित मुआवजा और परिवार को सरकारी नौकरियां देगी। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।