जंतर-मंतर पर आज नजर आएगी विपक्षी एकता, ममता बनर्जी करेंगी रैली को संबोधित​

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA News संवाददाता दिल्ली

आम आदमी पार्टी द्वारा जंतर-मंतर पर बुधवार को आयोजित ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ रैली’ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत विपक्षी दलों के तमाम नेता पहुंचेंगे।

ममता के अलावा, सपा, बसपा, राजद, जेडीएस सहित तमाम विरोधी दलों के नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि विपक्षी एकता का संदेश देने के लिए कांग्रेस की ओर से भी कोई नेता रैली में शामिल हो सकता है। विपक्ष की रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद भवन भी जाएंगी और विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी। सूत्रों ने बताया कि वह तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएगी, जहां वह अपनी पार्टी और दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी करेंगी रैली को संबोधित
जंतर मंतर पर विपक्ष की रैली में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार की रात ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच गई हैं। बनर्जी आज जंतर मंतर पर आप द्वारा आयोजित 'तानाशाही हटाओ, देश बचाओ रैली को संबोधित करेंगी। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय जाएंगी, जहां वह अपनी पार्टी तथा दूसरे दलों के सांसदों से मुलाकात करेंगी।

ममता बनर्जी शहर में एक सरकारी कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम का विवरण अभी साझा नहीं किया गया है। कोलकाता में पार्टी के एक नेता के मुताबिक बृहस्पतिवार तक दिल्ली में उनके रहने की संभावना है। पार्टी के नेता ने कहा, ''कार्यक्रम के मुताबिक बनर्जी 12 फरवरी को नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगी और वह 13 फरवरी को 'आप द्वारा आहूत विपक्षी रैली में शिरकत करेंगी। वह विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं से मुलाकात करेंगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.