20मिनट पहले
ICC World Cup 2019: श्रीलंका के पूर्व कप्तान को लगता है कि इंग्लैंड में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को धौनी के अनुभव की जरूरत पड़ेगी। धौनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था।
RGA News दिल्ली
अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के विजेता रहेभारतीय कप्तान विराट कोहली के प्रशंसकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे हैं। इसके साथ ही संगकारा ने महेंद्र सिंह धौनी की भी जमकर तारीफ की।
कुमार संगकारा का कहना है कि महेंद्र सिंह धौनी के अनुभव का कोई सब्सीट्यूट नहीं है। ऐसे में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में धौनी टीम इंडिया का जरूरी हिस्सा होंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में धौनी ने शानदार परफॉर्मेंस दिया। 2018 में आलोचनाएं झेल रहे धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार वापसी की।
क्यों है विराट को धौनी की जरूरत
श्रीलंका के पूर्व कप्तान को लगता है कि इंग्लैंड में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को धौनी के अनुभव की जरूरत पड़ेगी। धौनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफियां दिलाकर इतिहास रचा है। धौनी की कप्तानी में भारत ने जीते आईसीसी के ये तीन बड़े टाइटल- वर्ल्ड कप टी-20 (2007), वर्ल्ड कप (2011), चैंपियंस ट्रॉफी (2013)।
कुमार संगकारा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'जब वर्ल्ड कप की बात आती है तो ऐसे में अनुभव की सख्त जरूरत पड़ती है। ऐसे में मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम में महेंद्र सिंह धौनी का नाम जरूर शामिल होगा।'
धौनी की मौजूदगी में कूल रहेंगे विराट
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके अनुभव के साथ विराट कोहली भी मैदान पर कूल रहना चाहेंगे।'' हालांकि, पिछले कुछ वक्त से युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत लगातार धौनी के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसे में संगकारा का कहना है कि इस तरह का हेल्दी कॉम्पिटिशन टीम की परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाता है।
संगकारा ने पंत को बताया- भारत की शानदार खोज
संगकारा ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा, 'पंत टीम इंडिया की एक शानदार खोज हैं। आप किस उम्र के हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कॉम्पिटिशन आपको बेहतर ही बनाता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे लेते किस तरह हैं। आप इसे अवसर की तरह देखते हैं या फिर खतरे की तरह।'
रिकी पोंटिंग ने इन देशों को बताया वर्ल्ड कप 2019 का तगड़ा दावेदार
विराट आज विश्व के किसी भी खिलाड़ी से अव्वल
वहीं, विराट कोहली की तारीफ करते हुए संगकारा ने कहा कि विराट अपने समकालीनों से कहीं आगे निकल गए हैं। उन्होंने कहा,“विराट के खेल में सब कुछ जबरदस्त है। मुझे लगता है आज के क्रिकेट में वह विश्व के किसी भी खिलाड़ी से अव्वल है। मुझे लगता है कि वह क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। उनके पास रन बनाने की जबरदस्त भूख है और उनके पास एक बहुत ही ठोस तरीका है जिसपर वह विश्वास रखते हैं। उनमें अपने प्रदर्शन को बार-बार दोहराने की अविश्वसनीय क्षमता है। वह स्थिति को बखूबी समझते है और उस हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं।”
संगकारा ने कहा, “वह बहुत उत्साही व्यक्ति है आप उनके भाव को मैदान पर देख सकते हैं। मुझे लगता है कि यह केवल एक पहलू की बात नहीं है यह एक व्यक्ति और खिलाड़ी के रुप में दोनों पहलुओं की बात है। उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर और अपने व्यवहार को जिस तरह बदला है वह अनुकरणीय है।”
जयवर्धने भी हुए विराट के मुरीद
संगकारा के अलावा श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने भी विराट के मुरीद हो गए और उन्होंने कहा, “विराट के पास ना सिर्फ काबिलियत है बल्कि वह दबाव को भी बखूबी संभालते हैं।”
बता दें कि विराट ने 222 वनडे मैचों में 59.5० के औसत से कुल 39 शतक बनाए हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उनके 77 मैचों में 25 शतक हैं। वर्ष 2018 विराट के लिए कई मायनों में यादगार रहा है। उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का टेस्ट और वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार जीता, साथ ही वह टेस्ट एवं वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।