![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मुरादाबाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुट जाएं।...
मुरादाबाद:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जुट जाएं। गांव-गांव ही नहीं बल्कि हर बूथ पर चुनाव में पार्टी को जिताना है। इसके लिए जनता के बीच जाएं और पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराएं।
कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर की चर्चा
सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए उन्होंने सबसे पहले पार्टी की नब्ज को टटोला। हर कार्यकर्ता से संगठन के बारे में पूछताछ की और उसको कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा कार्यकर्ताओं को उन्होंने एकजुटता का पाठ पढ़ाया और लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाने की अपील की।
कार्यकर्ताओं से साझा किए सुझाव
इस दौरान वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस पार्टी से लोस चुनाव में उतरने वाले प्रत्याशियों का ब्यौरा भी मांगा। वह अपने आप को कैसे जिताऊ मान रहे हैं, इसकी तहकीकात पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके की। हर बिंदु पर उन्होंने गौर फरमाई और कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी को जिताने के लिए किसी तरह की कमी न रह जाए। अन्य तमाम दिशा निर्देश भी उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच साझा किए।