मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: सरकारी वकील नियुक्त नहीं करने पर CBI को कोर्ट से फटकार

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

दिल्ली की एक अदालत ने बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अब तक विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) को अधिसूचित नहीं किए जाने पर सोमवार को सीबीआई को फटकार लगाई और जांच एजेंसी को निर्देश दिया कि वह दो दिन के भीतर सरकारी वकील नियुक्त करे। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सौरभ कुलश्रेष्ठ ने सीबीआई को तब फटकार लगाई जब वरिष्ठ लोक अभियोजक आर एन सिंह ने अदालत को बताया कि इस मामले में उन्हें एसपीपी अधिसूचित नहीं किया गया है और इस प्रक्रिया में कुछ और दिन लग सकते हैं।

न्यायाधीश ने कहा, ''मैं परसों अधिसूचना चाहता हूं। यदि आप नहीं कर सकते तो उच्चतम न्यायालय को सूचित कर दें। मैं इस आदेश की एक प्रति सीबीआई निदेशक को भी भेज रहा हूं। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो संयुक्त निदेशक स्तर के किसी वरिष्ठ अधिकारी को पेश होना पड़ेगा।" अदालत ने सीबीआई को यह चेतावनी भी दी कि अदालत का आदेश मानने में किसी तरह की कोताही अवमानना की तरह होगी और देरी के लिए एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

न्यायाधीश ने कहा, ''सीबीआई के निदेशक को नोटिस जारी करें कि दो दिनों के भीतर एसपीपी अधिसूचित करें। उच्चतम न्यायालय ने भी निर्देश दिया है कि आदेश में तय की गई समय-सीमा के भीतर सारे जरूरी कदम उठाए जाएं। लिहाजा, सीबीआई की तरफ से कोई भी कोताही बरती जाती है तो वह उच्चतम न्यायालय की अवमानना की तरह होगी और इसी के मुताबिक सीबीआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अदालत ने कहा, ''यह अपेक्षा नहीं रखें कि अदालत अधिसूचना आने का इंतजार एक हफ्ते तक करेगी। उच्चतम न्यायालय के आदेश से जितना मैं बंधा हूं, उतने ही आप भी बंधे हैं। मुझे इस हद तक कदम बढ़ाने को मजबूर नहीं करें कि मुझे उच्चतम न्यायालय को लिखना पड़े कि सीबीआई अदालत के आदेश की अवमानना कर रही है। पहले ही आप एक बार अवमानना के कारण भुगत चुके हैं।
      
न्यायाधीश ने मामले के जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि वह दो दिन के भीतर वह सीडी आरोपियों के वकील को मुहैया कराएं जिसमें आरोप-पत्र एवं अन्य दस्तावेजों की प्रतियां हैं। जब जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि करीब पांच हजार पन्नों को स्कैन करना पड़ेगा और इसमें चार दिन का वक्त लगेगा तो न्यायाधीश ने कहा, ''मेरे पास चार दिन का वक्त नहीं है, आप चाहें तो यह पूरी रात करें।
       
अदालत ने निर्देश दिया कि जिन आरोपियों की पैरवी किसी वकील ने नहीं की, उन्हें दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के पास ले जाएं ताकि प्राधिकार उन्हें वकील मुहैया कराए। मुजफ्फरपुर बाल कल्याण समिति के सदस्य विकास कुमार की तरफ से पेश हुए वकील ज्ञानेंद्र मिश्रा ने अदालत को बताया कि कुमार के पांव में जख्म है और सर्जरी के लिए उसे दिल्ली के एम्स रेफर किया गया है। इस पर अदालत ने वकील को रिपोर्ट सौंपने को कहा।

पुलवामा हमले के बाद बंद हुई श्रीनगर-मुजफ्फराबाद बस सेवा फिर शुरू

उच्चतम न्यायालय ने सात फरवरी को आदेश दिया था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से जुड़े मुकदमे की सुनवाई दिल्ली के साकेत स्थित पॉक्सो अदालत में की जाए। अदालत को रोजाना सुनवाई कर मामले का निपटारा छह महीने के भीतर करने के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में मुजफ्फरपुर में एक एनजीओ द्वारा संचालित बालिका गृह में कई लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार और दुष्कर्म हुआ। मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टिस्स) की एक रिपोर्ट से इस कांड का खुलासा हुआ था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.