![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News दिल्ली एजेंसी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक मार्च से प्रस्तावित अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Indefinite Hunger Strike) को स्थगित कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि भारत-पाक के बीच मौजूदा हालात (Indo-Pak situation) के परिप्रेक्ष्य में वह ऐसा कर रहे हैं।
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर मंगलवार की सुबह भारत के हमले के बाद उनका बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''भारत-पाक के बीच वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मैं दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग को लेकर किए जाने वाले उपवास को स्थगित कर रहा हूं। आज हम सब एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं।
इससे पहले केजरीवाल ने पाकिस्तान में हवाई हमला करने वाले भारतीय वायुसेना के पायलटों को सैल्यूट कर बधाई दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''मैं भारतीय वायुसेना के पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले कर हमें गौरवान्वित किया।