![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News दिल्ली एजेंसी
पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एयर स्ट्राइक के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, सभी जगह सुरक्षा कड़ी
आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा स्थिति को देखते हुए हमने सभी जोन के महाप्रबंधकों को एक अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी होते हैं। हमने रेलवे से संबंधित विशिष्ट लक्ष्यों की भी पहचान की है और वहां सुरक्षा को बढ़ा दिया है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर में अब तक कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई है।