मोदी सरकार ने पाक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दिए संकेत, सेना को खुली छूट

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच मंत्रणा के बाद पाक को दी गई चेतावनी से साफ है कि सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की हरकत की भारत अनदेखी नहीं करेगा।.. 

नई दिल्ली:- भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान के हवाई हमले की कोशिशों को भारतीय वायु सेना ने बुधवार को नाकाम करते हुए पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। इस कार्रवाई के दौरान वायुसेना का एक मिग-21 विमान भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार गिर गया। पाकिस्तान ने मिग को मार गिराने का दावा करते हुए पायलट को बंदी बना लिया।

पाकिस्तान की इस हरकत के बाद सीमा पर सैन्य तनाव और बढ़ गया है। भारत ने इस हिमाकत पर पाकिस्तान को साफ चेतावनी दी है कि अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए कठोर कार्रवाई के अपने अधिकार का इस्तेमाल करने से वह गुरेज नहीं करेगा। भारत की चेतावनी से साफ है कि पाकिस्तान को इस हिमाकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना लगभग तय है।

हवाई हमला करने के पाकिस्तान के दुस्साहस को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के साथ अगली जवाबी कार्रवाई की रणनीति पर गहरी मंत्रणा की। शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व के बीच पूरे दिन हुई मंत्रणा के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को दी गई चेतावनी से साफ है कि सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की हरकत की भारत अनदेखी नहीं करेगा।

तीन पाक विमानों ने की घुसपैठ
पाक एयरफोर्स के तीन विमानों ने सुबह करीब 10.05 बजे नौशेरा के कलाल इलाके से राजौरी इलाके में घुसपैठ की कोशिश की। वायु सेना के मिग विमानों ने इन विमानों को देख पीछा किया और पाकिस्तान के एक एफ-16 को एलओसी के पार जाते-जाते मार गिराया। भागते पाक विमानों ने भारतीय इलाके के खेत में करीब तीन बम गिराए, जिनमें एक बच्ची घायल हो गई।

पाक विमानों का पीछा करने के प्रयास में ही मिग-21 विमान एलओसी के पार चला गया जिसे पाक सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने अपने निशाने पर ले लिया। मिग-21 के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने जेट क्रैश होते देख जान बचाने के लिए इजेक्ट किया।

भारतीय पायलट से बदसुलूकी
एलओसी के पार पाक अधिकृत कश्मीर में अभिनंदन को पाक सेना ने अपने कब्जे में ले लिया। वीडियो फुटेज के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने भारतीय पायलट से बदसुलूकी और मारपीट की। हालांकि पाक सेना ने बाद में उन्हें सही सलामत रखने की बात कही।

वायु सेना ने नाकाम किया हमला
पाकिस्तानी हमले के प्रयासों को नाकाम किए जाने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय वायु सेना की मुस्तैदी से हमले को नाकाम किया गया। उन्होंने कहा कि भारत ने जैश-ए-मुहम्मद के ठिकाने पर मंगलवार को आतंकवाद निरोधी कार्रवाई की थी।

जैश के भारत में और आतंकी हमले करने की ठोस सूचना पर वायुसेना ने कार्रवाई की थी। मगर पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स के जरिये जवाब में बुधवार को हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की। रवीश के साथ प्रेस कांफ्रेंस में वायु सेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी थे।

पाक प्रधानमंत्री ने किया झूठा दावा
बालाकोट में भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन से हुई फजीहत से बौखलाए पाकिस्तान ने पहले भारत के दो मिग विमानों को मार गिराने और दो पायलटों को कब्जे में लेने का दावा किया। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान तक ने भी दो पायलटों के गिरफ्त में होने का झूठा दावा किया। मगर बाद में शाम को पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने सच कबूलते हुए केवल एक भारतीय पायलट अभिनंदन के उसके कब्जे में होने की बात कही।

हवा में यूं हुई झड़प
-विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाक ने बुधवार को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया।
-पाक वायुसेना के विमान को देखते ही भारतीय वायुसेना ने तत्काल उन्हें घेरा।
-हवा में ही हुई झड़प में पाक के एक लड़ाकू विमान एफ-16 को मिग-21 ने मार गिराया।
-सीमा पर तैनात हमारे जवानों ने इस विमान का मलबा पाक सीमा में गिरते देखा।
-इस कार्रवाई के दौरान दुर्भाग्य से हमने एक मिग-21 खो दिया और अब हमारा पायलट पाक के कब्जे में है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.