भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जासूसी के शक में पकड़ा गया युवक,

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

चल रहे तनाव के बीच एक युवक जासूसी के शक में पकड़ा गया है। इस घटना के बाद से शहर में हड़कंप मच गया है। ..

मुरादाबाद:- भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच एक युवक जासूसी के शक में पकड़ा गया है। इस घटना के बाद से शहर में हड़कंप मच गया है। पुलिस-प्रशासन मामले की तह तक जाने में जुट गया है। आला अधिकारी भी फोन पर युवक के संबंध में जानकारी लेते रहे। युवक बिलारी का रहने वाला है।

बिलारी के मुहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी मोहम्मद फारूख का छोटा बेटा 20 वर्षीय मोहम्मद शाहरूख पंजाब में रहकर कपड़ों की फेरी लगाता है। बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान के बार्डर पर जासूसी के शक में उसे पकड़ा है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी सक्रिय हो गई। शुक्रवार की दोपहर पुलिस युवक के घर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई।

मजदूर परिवार से ताल्लुक रखता है शाहरूख

शाहरूख मजदूर परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके परिवार में मां जीनत, बड़ा भाई रियाजुल (24) और छोटी बहन सुमा इला (15) हैं। आरोपित के माता-पिता बीमार रहते हैं। परिवार सात सौ रुपये में किराए के मकान में रहता है। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। छह महीने पहले शाहरुख अपने पड़ोसी जमील अहमद के दामाद फईम के साथ पाकिस्तान बॉर्डर पर कपड़ा बेचने गया था। पुलिस के मुताबिक वहां पर शाहरुख को पकड़ लिया गया है। बीएसएफ ने मुरादाबाद पुलिस से शाहरुख के परिवार की हिस्ट्री मांगी है। एसएसपी के आदेश पर स्पेक्टर अपराध रामवीर और खुफिया विभाग की टीम तथा क्राइम ब्रांच बिलारी कस्बे में पहुंची। आरोपित के पिता ने बताया कि छह माह के समय में शाहरुख उन्हें कुल 19 हजार की रकम दे गया। अभी एक माह पहले ही घर से कपड़ा बेचने गया था। शाहरुख ने हादसे के दौरान घायल हुए अपने बड़े भाई का उपचार भी कराया है।

बेटा पांच वक्त का नमाजी, गलत नहीं कर सकता

परिजनों से पूछताछ करने पहुंचे कोतवाली प्रभारी रामवीर सिंह से युवक की दादी शफीकन आदि ने बताया कि शाहरूख बेदाग है। हमें उम्मीद है कि पुलिस की जांच में आरोप गलत साबित हो जाएंगे, वहीं मां का कहना है कि हमारा बेटा पांच वक्त का नमाजी है, वह कुछ भी गलत नहीं करता है।

बिलारी के शाहरुख को भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने पकड़ा है। सूचना के बाद खुफिया विभाग और पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

-जे रविंदर गौड़, पुलिस उपमहानिरीक्षक

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.