![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News मुरादाबाद
ट्रेनों में यात्रियों पर आरोप लगाकर वसूली करने के मामले में पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को जीआरपी और आरपीएफ के साझा अभियान में ये महिलाएं पकड़ी गईं। इनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।सभी मझोला थाना क्षेत्र के कांशीरामनगर क्षेत्र की रहने वाली है।
सूत्रों का कहना है कि ट्रेनों में महिलाओं द्वारा भीख मांगने और यात्रियों को परेशान करने की शिकायत आई थी। रेल अफसरों के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया है। इस कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। जीआरपी थाना प्रभारी पंकज पंत और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसबी यादव की अगुवाई में की गई कार्रवाई में शुक्रवार को स्टेशन पर पांचों महिलाएं पकड़ी गईं। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी के खिलाफ स्टेशन पर और ट्रेनों में भीख मांगने के आरोप में मुकदर्मा दर्ज किया गया है। जबकि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।