मंत्रियों की तनातनी में खाली हाथ रही औद्योगिक नगरी

Praveen Upadhayay's picture

 

RGA News दिल्ली फरीदाबाद

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि पांच साल के दौरान मोदी और मनोहर के मंत्रियों की आपसी लड़ाई में औद्योगिक नगरी खाली हाथ रही।..

 फरीदाबाद : कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि पांच साल के दौरान मोदी और मनोहर के मंत्रियों की आपसी लड़ाई में औद्योगिक नगरी खाली हाथ रही। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और उद्योग मंत्री विपुल गोयल पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इन दोनों मंत्रियों की लड़ाई में शहर को एक भी नया उद्योग नहीं मिला। जो पहले उद्योग लगे थे उनमें से भी कुछ पलायन कर गए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता पूरे पांच साल मामा-भांजे के अत्याचारों से त्रस्त रही।

सुरजेवाला ने शनिवार को सेक्टर-12 में पूर्व मंत्री करतार भड़ाना के पुत्र मनमोहन भड़ाना द्वारा आयोजित कांग्रेस की बदलाव रैली के मंच से अपनी बात कही। बारिश के कारण बदलाव रैली में जुटे लोग सुरजेवाला के मंच पर पहुंचने से ठीक पहले इधर-उधर हो गए। हालांकि सुबह हुई बारिश के बावजूद रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष पूरे लोकसभा क्षेत्र से आए हुए थे और रैली स्थल के आसपास पूरा क्षेत्र झंडे-बैनरों से कांग्रेसमय नजर आया। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार का झूठ, जुमलों, धोखा और भ्रष्टाचार के अलावा किसी अन्य चीज से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश के बावजूद मनमोहन भड़ाना ने बदलाव रैली को सफल बनाया।

यहां पूर्व मंत्री एसी चौधरी, राजकुमार वाल्मीकि, बच्चन सिंह आर्य, कांग्रेस नेता राकेश भड़ाना, प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक सहित प्रमुख कांग्रेस नेताओं को जोड़कर यह साबित कर दिया है कि पूरी कांग्रेस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है।

पीएलपीए एक्ट में बदलाव के जरिए करोड़ों का घोटाला

हरियाणा सरकार के पंजाब भू-परिरक्षण अधिनियम-1900 में संशोधन विधेयक पर सुप्रीम कोर्ट की रोक की बाबत सुरजेवाला ने कहा कि अरावली के संरक्षण के खिलाफ किसी भी कानून को कांग्रेस की सरकार आने पर निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक 60 हजार एकड़ जमीन पर बिल्डरों और राजनेताओं की मिलीभगत से किया जाने वाले कई हजार करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में किसी दल से कोई चुनावी समझौता न करके अपने बूते चुनाव लड़ेगी। सुरजेवाला ने कहा कि देश की जनता सेना की शहादत पर राजनीति करने वालों को पहचान चुकी है। भाजपा को राष्ट्रनीति और राजनीति में अंतर करना होगा। रैली के आयोजक मनमोहन भड़ाना ने कहा कि प्रदेश की जनता की तरह फरीदाबाद की जनता भी देश और राज्य में बदलाव चाहती है। यही कारण है कि लोग बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में रैली में आए।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.