फैसला: दिल्ली में ऑटो से सफर करना हुआ महंगा, बढ़ा किराया और वेटिंग चार्ज​

Praveen Upadhayay's picture

RGA News संवाददाता,नई दिल्ली

दिल्ली में ऑटो से सफर करना अब महंगा होगा। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ऑटो किराया डेढ़ रुपये प्रति किलोमीटर बढ़ाने के साथ ही वेटिंग चार्ज बढ़ाने को भी मंजूरी दे दी। अब दिल्ली में ऑटो किराया आठ के बजाय साढ़े नौ रुपये प्रति किलोमीटर होगा। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक अधिसूचना जारी होने के बाद ऑटो में लगे मीटर को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद ही बढ़ा हुआ किराया लागू होगा। उन्होंने कहा, कैबिनेट की बैठक में 11 सदस्यीय समिति की ओर से भेजी गई सिफारिश को मंजूरी दे दी गई है। आखिरी बार 2013 में ऑटो का किराया बढ़ाया गया था। गहलोत ने कहा, ऑटो चालकों की मांग पर वेटिंग चार्ज भी 50 पैसे से बढ़ाकर 75 पैसे प्रति मिनट कर दिया गया है। मगर यह तभी लगेगा जब ऑटो की रफ्तार औसतन छह किलोमीटर प्रति घंटा होगी या फिर यात्री ने ऑटो को कहीं रोका है। ऑटो की रफ्तार इस सीमा से अधिक होने पर वेटिंग चार्ज नहीं लगेगा। बता दें कि दिल्ली में 89,011 ऑटो पंजीकृत हैं।

पहले दो किलोमीटर पर अब 34 रुपये देने पड़ेंगे

ऑटो किराया बढ़ोतरी लागू होने के बाद यात्रियों को पहले दो किलोमीटर का किराया 25 के बजाये 34.50 रुपये देने पड़ेंगे। वहीं, ऑटो रुकवाने के बाद मीटर डाउन होने पर आपने उसे रोककर रखा तो उसके लिए 75 पैसे प्रति मिनट अतिरिक्त देना होगा। कुल मिलाकर अब ऑटो में सफर करना महंगा होगा। मौजूदा किराया संरचना के मुताबिक पहले दो किलोमीटर का 25 रुपये देना पड़ता है। अब नए किराया संरचना में 25 रुपये में सिर्फ 1.5 किलोमीटर कर दिया गया है। उसके बाद प्रति किलोमीटर किराया 8 से बढ़ाकर 9.50 रुपये कर दिया गया है। इस तरह 1.5 किलोमीटर का 25 रुपये, फिर उसके बाद आधे किलोमीटर का सफर करने पर सीधे 9.50 रुपये जुड़ जाएंगे। इस तरह पहले दो किलोमीटर का किराया 34.50 रुपये हो जाएंगे। वहीं, गलती से अगर आटो रोकने के बाद चालक ने मीटर डाउन कर दिया। आपने उसमें सवार होकर चलने में 5 मिनट तक भी उसे रोका तो आपको 75 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

इस तरह बढ़ाया गया वेंटिग चार्ज
वर्तमान में किराये के अलावा वेंटिग चार्ज 50 पैसा प्रति मिनट लगता था। यह तब लगता था जब न्यूनतम 15 मिनट ऑटो एक जगह खड़ा रहता है। अब नए किराया संरचना में इसे तीन वर्गों में बांटा गया है। 15 मिनट का न्यूनतम समय खत्म कर दिया गया है। 50 पैसे की जगह 75 पैसा प्रति मिनट कर दिया गया है। किराये के अतिरिक्त वेंटिग चार्ज तभी लगेगा जब आटो की रफ्तार जाम के चलते 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार (10 मिनट में एक किलोमीटर का सफर) 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.