आसनसोल हिंसा: राहुल का BJP-RSS पर हमला, कहा- नफरत फैलाने वालों को जीतने नहीं देंगे

ब्यूरो नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा-संघ की विचारधारा पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुई सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देते हुए उन दो पिता की तारीफ की, जिन्होंने बेटे खो देने के बाद भी भाईचारे की मिसाल को कायम रखा है। 

राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि अपने बेटों को नफरत और सांप्रदायिकता के कारण खोने के बाद भी यशपाल सक्सेना और इमाम इम्दादुल रशीदी के संदेश दिखाते हैं कि हिंदुस्तान में प्यार हमेशा नफरत को हराएगा। 

राहुल ने लिखा है कि कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। उन्होंने इसी बहाने भाजपा-आरएसएस को निशाने पर लेते हुए लिखा कि नफरत फैलाने वाली विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।
 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.