
RGA News नई दिल्ली एजेंसी
राजधानी दिल्ली के द्वारका से नोएडा जा रही एक मेट्रो ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बुधवार दोपहर अचानक धुआं भर गया। जिसके बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को खाली कराना पड़ा।
दिल्ली मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार, नोएडा जा रही एक मेट्रो ट्रेन के आखिरी डिब्बे में प्रगति मैदान स्टेशन पर दिन में 02 बजकर 35 मिनट पर धुआं देखा गया। इसके बाद एहतियात के तौर पर ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली करा दिया गया।
इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और ट्रेन को भी किसी तरह की क्षति नहीं हुई। उन्होंने कहा कि ट्रेन को सेवा से हटा लिया गया और इसे 02 बजकर 59 मिनट पर जांच के लिए यमुना बैंक डिपो भेज दिया गया। ट्रेन के डिब्बे में धुंआ भरने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।