SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध में भारत बंद, कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें

Praveen Upadhayay's picture

 दिल्ली समाचार 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। दलितों और आदिवासियों के उत्पीड़न में सीधे गिरफ्तारी और केस दर्ज कराने पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वाहन किया है। इसका असर बिहार, ओडिशा और पंजाब सहित देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। 

9.27 AM:  बिहार के जहानाबाद में भी बंद समर्थकों ने एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया साथ ही बंद समर्थकों ने पटना गया रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेन को भी रोक दिया है।

8.19 AM: बिहार: विभिन्न दलित संगठनों ने एससी एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर प्रदर्शन किया, बिहार के आरा में ट्रेन रोकी गई। साथ ही सुपौल, दरभंगा, मोतिहारी और अररिया में भी प्रदर्शन की खबर है।

8.10 AM: निश्चित तौर पर एससी-एक्ट प्रोटेक्शन एक्ट के खिलाफ पुर्नविचार याचिका दायर करनी चाहिए- अभिषेक मनु सिंघवी, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

8.05 AM पंजाब: भारत बंद के तहत सोमवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए CBSE ने परिक्षाएं रद्द कर दी हैं। अमृतसर में एतिहातन दुकाने बंद दिखाई दी। 

6.00 AM ओडिशा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ओडिशा के संबलपुर में  प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी 

सरकार के अंदर भी था विरोध

पिछले सप्ताह केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दलित व आदिवासी सांसद, लोकतांत्रिक जनता पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान और केंद्रीय सामाजिक न्याय मुंत्री थावरचंद गहलौत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे और विरोध जताया था। गहलौत ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर विरोध जता रहे सभी संगठनों से भी अपना प्रदर्शन वापस लेने की अपील की थी। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी केंद्र सरकार से पुनर्विचार याचिका दायर करने का आग्रह किया था।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.