WhatsApp को अपनी पसंद कि भाषा में करें इस्तेमाल, फॉलो करें ये स्टेप्स
RGA news
WhatsApp को हिंदी बंगाली पंजाबी तेलुगू मराठी तमिल उर्दू गुजराती कन्नड़ और मलयालम में इस्तेमाल किया जा सकता है...
नई दिल्ली। WhatsApp स्मार्टफोन यूजर्स का सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म है। इसे कई भाषाओं में में उपलब्ध कराया गया है। इसे 20 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर यूजर्स इसे अपनी पंसदीदा भाषा में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। आपको बता दें कि WhatsApp को हिंदी, बंगाली, पंजाबी, तेलुगू, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़ और मलयालम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस तरह WhatsApp को करें किसी भी भाषा में इस्तेमाल:
- WhatsApp को ओपन कर टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इससे सेटिंग्स ओपन हो जएंगी।
- सेटिंग्स ओपन होने के बाद चैट सेलेक्ट करें और ऐप लैंग्वेज में जाएं।
इसके साथ ही एक बात आपको बता दें कि WhatsApp उस भाषा को सपोर्ट करता है जो स्मार्टफोन की डिफॉल्ट भाषा होगी। ऐसे में अगर आप चाहें तो फोन की भाषा को बदल कर भी WhatsApp की भाषा को बदल सकते हैं। ऐसा आप उस स्थिति में करें जब आपको फोन की भाषा को भी बदलना हो।
फोन की भाषा बदलने के लिए निम्न स्टेप्स को करें फॉलो:
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए:
- सबसे पहले आपको फोन का सेटिंग्स में जाकर Languages and Input पर टैप करना होगा।
- इसके बाद यहां से अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव करें।
- अब WhatsApp ओपन करें और यहां ऐप टेक्स्ट आपको उसी भाषा में दिखाई देगा जिसका आपने चुनाव किया है।
आईफोन यूजर्स के लिए:
- फोन की सेटिंग्स ओपन करें।
- इसके बाद General पर टैप करें।
- अब Language & Region में जाकर iPhone Language पर टैप करें।
- यहां से आप अपनी मनपसंद भाषा का चुनाव कर पाएंगे।
- अब WhatsApp आपको उसी भाषा में दिखाई देगा जो भाषा आपने चुनी है