होली के दिन हरियाणा में हुई दरिंदगी पर गुस्साए केजरीवाल, ट्वीट कर मोदी को कहा 'तानाशाह'

Praveen Upadhayay's picture

 

Rga news

गुरुग्राम में हुई दरिंदगी पर अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की। उन्होंने कहा कि मोदी जी भी सत्ता के लिए हिटलर के रास्ते चल रहे हैं। ...

नई दिल्ली  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से कर दी। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने गुरुग्राम में होली के दिन एक मुस्लिम परिवार पर हमले का वीडियो वायरल होने के बाद ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया।

उन्होंने कहा- 'मोदी जी भी सत्ता के लिए हिटलर के रास्ते चल रहे हैं। मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है? इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना का वीडियो अपलोड कर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि चौकीदार की चौकीदारी पर सवाल उठाया तो इतनी चिनचिनाहट। घटना जातिगत हो या किसी वजह से। इतनी दरिंदगी देख भी इंसानियत नहीं जागी।' 

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि बृहस्पतिवार को हरियाणा का वीडियो आया, फिर उत्तर प्रदेश का आया है। देख लीजिए ये ट्रेलर है। AAP से राज्यसभा सदस्य संजय ¨सह ने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम के एक इलाके में होली के दिन एक मुस्लिम परिवार के घर पर हमला करना कायराना हरकत है।

गौरतलब है कि गुरुग्राम के भोंडसी के भूपसिंह नगर इलाके में मुस्लिम परिवार के कुछ बच्चे घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। इस मामले को लेकर वहां कुछ विवाद हुआ इसके बाद 30 से 35 लोगों ने शाहिद नाम के शख्स को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान घर की लड़कियां, बच्चों और महिलाएं लगातार मदद की गुहार लगाती रहीं। पिटाई से एक शख्स बेहोश हो गया। हरियाणा पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कर ली है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.