![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
नई दिल्ली समाचार
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में बैठा उनका सरगना हाफिज सईद बौखला गया है। उसने शोपियां में सेना की गोलियों का शिकार हुए अपने शागिर्दों की मौत का बदला लेने की धमकी दी है।
एक वीडियो में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद पाकिस्तान से मांग कर रहा है कि भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ा जाए। कश्मीरी लोगों की चिंताओं पर ध्यान न देने के लिए सईद ने अपने देश की संघीय सरकार की आलोचना भी की।
उसने कहा कि सरकार को सभी मंचों पर भारतीय सेना द्वारा ‘कश्मीरियों के खिलाफ अत्याचार’ के मुद्दे को प्रभावी ढंग से उठाना चाहिए। इसके साथ ही घाटी में मौजूदा परिस्थितियों का ध्यान रखना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र पर हमला बोलते हुए उसने कहा कि यूएन कश्मीरी युवाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर अंधा हो गया है।
उसने कहा कि दुनिया की चुप्पी की उसे परवाह नहीं है मगर पाक सरकार की निष्क्रियता से वह निराश है। देखिए कश्मीर पाकिस्तान को पुकार रहा है। इसके साथ ही उसने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कश्मीर में हुर्रियत नेताओं द्वारा बुलाई जा रही दो दिवसीय बंद का समर्थन करें।