![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
समाजवादी पार्टी ने नामांकन के पहले दिन गुरुवार को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार पार्टी ने नए चेहरे पर दांव लगाया है।..
मुरादाबाद:-समाजवादी पार्टी ने नामांकन के पहले दिन गुरुवार को अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार पार्टी ने नए चेहरे पर दांव लगाया है। नासिर कुरैशी को मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।
मुरादाबाद शहर के रहने वाले नासिर कुरैशी मीट का कारोबार करते हैं। नगर निकाय चुनाव से पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
दो बार बसपा से लड़ चुके हैं चुनाव
इससे पहले वे दो बार बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 2012 में मुरादाबाद देहात विधानसभा से और 2017 में कांठ विधानसभा क्षेत्र से वह लड़ चुके हैं।
विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी थे नासिर कुरैशी
नासिर कुरैशी की गिनती सपा नेता आजम खां के करीबियों में होती है। शायद इसी के चलते पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है। 2017 के विधान सभा चुनाव में जितने भी प्रत्याशी चुनाव लड़े थे, उनमे सबसे ज्यादा संपत्ति नासिर कुरैशी ने दर्ज कराई थी। उन्होंने जो घोषणा की थी उसमेंं अनुसार उनके पास चल और अचल मिलाकर कुल 47.39 करोड़ थी। उनके आसपास कोई नहीं ठहर रहा था। इसमें उनकी पत्नी जकिया परवीन के पास 3.81 लाख रुपये, आवासीय भूखंड 3255.40 वर्गमीटर. बैंक लोन मैसर्स अन नासिर फूड्स के नाम से 1.04 करोड़ रुपये, शेयर मैसर्स शीराज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के 4600 शेयर थे। यही नहीं सबसे चौंकाने वाली बात ये कि नासिर के पास इतनी संपत्ति होने के बाद उनके कॉॅरपोरेशन बैंक के बचत खाते में महज 72 रुपये थे, जबकि चुनाव खाते में 55,052 रुपये थे, डायरेक्टर मैसर्स खाते में 36.93 लाख रुपये। नासिर ने खुद के पास किसी प्रकार के जेवर नहीं दर्शाए थे जबकि पत्नी के पास 15 तोले के सोने के जेवर दिखाए थे।
मदरसे और घर में की पढ़ाई
नासिर पर अपराध से जुड़ा कोई मामला दर्ज नहीं था, जबकि खुद के पास एक लाइसेंसी रिवाल्वर के साथ ही योग्यता के कालम में शिक्षा मदरसे व घर पर ही ही दर्शाई थी। कृषि भूमि 3.4368 हेक्टेयर दिखाई है, जिसकी कीमत 2.06 करोड़ रुपये थी।