FY 2018-19 में 17% चढ़ा सेंसेक्स, जानें किन शेयरों ने किया मालामाल, कहां डूबे पैसे

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

पिछले चार वित्त वर्षों में सबसे शानदार रहा सेंसेक्स का प्रदर्शन।...

नई दिल्ली:-वित्त वर्ष 2018-19 में शेयर बाजार का प्रदर्शन शानदार रहा। पूरे वित्त वर्ष के दौरान दलाल स्ट्रीट में उतार-चढ़ाव की स्थिति आई, लेकिन निवेशकों के भरोसे के दम पर वित्त वर्ष के आखिर में सेंसेक्स 17 फीसद की मजबूती के साथ बंद हुआ।

चालू वित्त वर्ष के आखिरी दिन बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स जहां शुक्रवार को 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,672.91 पर बंद हुआ, वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 53.90 अंकों की बढ़त के साथ 11,623.90 पर बंद हुआ।

पिछले चार वित्त वर्षों में सेंसेक्स का यह सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2015 में सेंसेक्स 24.89 फीसद की छलांग लगाने में सफल रहा था।

चालू वित्त वर्ष में हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप का प्रदर्शन सेंसेक्स से कमतर रहा। बीएसई स्मॉल कैप जहां इस वित्त वर्ष में करीब 12 फीसद तक मजबूत हुआ, वहीं मिडकैप में 5 फीसद की मजबूती आई।

इस बीच बाजार को बीच में कई बार झटका लगा, जिससे वह बखूबी उबरने में सफल भी रहा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, आईएलएंडएफस संकट के बाद पैदा हुई तरलता संकट की स्थिति और कॉरपोरेट गर्वनेंस के मसलों में बाजार की चाल को प्रभावित किया।

इन शेयरों में हुई कमाई, यहां डूबा पैसा: शेयरों पर नजर डाले तो वित्त वर्ष के दौरान जहां सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए बजाज फाइनैंस लिमिटेड (70.4 फीसद), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (55.1 फीसद), एक्सिस बैंक (51.1 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (43.4 फीसद) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (42 फीसद) ने निवेशकों को मालामाल किया।

वहीं, टाटा मोटर्स (-46.7 फीसद), इंडियाबुल्स फाइनैंस लिमिटेड (-29.5 फीसद), वेदांत (-27.3 फीसद), आयशर मोटर्स (-27 फीसद) और हीरो मोटोकॉर्प (-26 फीसद) ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.