UPSC NDA / NA 2019: एडमिट कार्ड हुए जारी, upsconline.nic.in पर करें डाउनलोड

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

UPSC ने NDA / NA 2019 परीक्षा के लिए 29 मार्च 2019 को एडमिट कार्ड जारी किए। आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in या upsconline से करें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड।...

नई दिल्ली:-संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (I) (NDA / NA) 2019 परीक्षा के लिए शुक्रवार, 29 मार्च, 2019 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in या upsconline.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनडीए, एनए (I) 2019 परीक्षा रविवार, 21 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार द्वारा गलत उत्तरों पर Negative Marking की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि सिर्प ब्लैक बॉल पेन से ही अपने उतर दे। किसी अन्य चीज जैसे पेंसिल या स्याही वाले पेन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसा करने पर आपका लिखा हुए सब बेकार जाएगा। आपको इसके कोई नंबर नहीं मिलेंगे।

बता दें कि यूपीएससी हर साल सशस्त्र बलों (भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना) में भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन करता है।

इस वर्ष एनडीए के लिए लगभग 342 पद (सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 42 और वायु सेना के लिए 92) और NA के लिए 50 पद हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवार उसे सही से पढ़े। ई-एडमिट कार्ड को परिणाम घोषित होने तक संभाल कर रखा जाए क्योंकि सेवा चयन बोर्ड के समक्ष इसका उत्पादन आवश्यक है।

परीक्षा में बिना ऐडमिट कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवार अपने पास ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और अपनी ओरिजिनल फोटो जरूर साथ रखें। यह एग्जाम सुबह 9.50 और दोपहर 1.50 पर होगा। उम्मीदवार को इस टाइम से 10 मिनट पहले पहुंचना जरूरी है। प्रवेश बंद होने के बाद कोई भी उम्मीदवार एग्जाम नहीं दे पाएगा। एग्जाम देते जाते समय उम्मीदवार अपने पास कोई पहचान प्रमाण भी रखें

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.