
Rga news
मुरादाबाद संसदीय सीट पर एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट पार्टी) के प्रत्याशी विजय पाल सिंह का नामांकन पत्र तकनीकी त्रुटि की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया।...
मुरादाबाद:-मुरादाबाद संसदीय सीट पर एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट पार्टी) के प्रत्याशी विजय पाल सिंह का नामांकन पत्र तकनीकी त्रुटि की वजह से जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया। इसके विरोध में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि प्रशासन ने जानबूझकर उनका नामांकन निरस्त किया है। कार्यकर्ता हाथ में नारे लिखे बैनर और तख्तियां लेकर नामांकन स्वीकार करने की मांग पर अड़े रहे।
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नामांकन अचानक निरस्त किया गया। पक्ष जानने का मौका तक नहीं दिया गया। इस तानाशाही रवैये का हम कड़ा विरोध करते हैं। इस मामले में रिटर्निंग आफिसर का निर्णय भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का खुला उल्लंघन है। वहीं पार्टी के कार्यालय सचिव हरकिशोर सिंह का कहना है कि यह पार्टी के दावेदार के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है, यह प्रशासनिक अधिकारों का दुरुपयोग भी है। प्रशासन जल्द से जल्द नामांकन बहाली करे।