आर्सेलर मित्तल को 42,000 करोड़ रुपये जमा कराने के लिए कह सकता है NCLAT

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील के अधिग्रहण के लिए 42000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।...

नई दिल्ली:-नैशनल कंपनी लॉ अपीली ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) आर्सेलर मित्तल के अधिग्रहण के लिए लगाई गई बोली की रकम को अलग खाते में जमा कराने के लिए कह सकता है। आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील के अधिग्रहण के लिए 42,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है। एनसीएलएटी इस मामले में 23 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

जस्टिस एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने कहा कि आर्सेलर मित्तल को एनसीएलएटी या एनसीएलटी के अहमदाबाद बेंच के पास पैसे जमा कराने पड़ सकते हैं। बेंच ने आर्सेलर मित्तल को समाधान योजना की पूरी प्रक्रिया के बारे भी विस्तार से जानकारी देते हुए हलफनामा फाइल करने का आदेश दिया है।

बेंच ने कहा, 'बोली लगाने में सफल रही कंपनी आर्सेलर मित्तल इंडिया समाधान योजना को लागू किए जाने के बारे में हलफनामा देगी।' बेंच ने कहा, 'अपीली ट्रिब्यूनल अगली सुनवाई में बोली लगाने वाली कंपनी को एक या दूसरे खाते में पैसे जमा कराने के लिए कहा सकता है।'

बेंच ने कहा कि एनसीएलटी की अहमदाबाद बेंच ने जिस योजना को मंजूरी दी थी, उसे लागू किया जाएगा। आर्सेलर मित्तल ने एस्सार स्टील के अधिग्रहण के लिए के लिए जो बोली लगाई है, उसमें वित्तीय कर्जदाताओं को 41,987 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि ऑपरेशनल कर्जदाताओं को कुल 4,976 करोड़ रुपये के कर्जे के मुकाबले महज 214 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.