PM Modi in Moradabad : आज हाथी साइकिल पर सवार और निशाने पर चौकीदार : नरेंद्र मोदी

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

प्रधानमंत्री नरेंद्र आज शाम को पीतलनगरी मुरादाबाद में भाजपा विजय संकल्प रैली से रामपुर अमरोहा व संभल को भी साधा।...

मुरादाबाद: -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीतलनगरी मुरादाबाद में भाजपा विजय संकल्प रैली में रामपुर, अमरोहा व संभल को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा मुरादाबाद के साथ ही पास के तीनों लोकसभा क्षेत्र अमरोहा, रामपुर व संभल पर दावेदारी मजबूत करने के प्रयास में है। मोदी ने कहा कि दुनिया के अनेक देशों ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 130 करोड़ देशवासियों को दिया है। उन्होंने कहा कि आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके उन्हें दिन में भी तारे दिखा दिए थे। उन्होंने दूसरी बड़ी गलती पुलवामा में की तो हमने उन्हें एयर स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारा। दुनिया में उसकी ही बात सुनी जाती है जिसमे दम होता है। जो रोता रहता है उसकी कोई नहीं सुनता। जिस नए भारत को बनाने का संकल्प हमने लिया है वो दमदार भी होगा और असरदार भी होगा। अब उधर वालों को भी समझ आ गया है कि अगर तीसरी गलती की तो लेने के देने पड़ जाएंगे।

रैली में भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि पहले 2014 में और फिर 2017 में आपने इस चौकीदार को भरपूर समर्थन और सहयोग दिया है। इसी प्यार और सहयोग का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। पूरा विश्व हिन्दुस्तान के साथ खड़ा है और पाकिस्तान के अपनों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है। अतंकवाद पर पीएम ने विपक्षियों को घेरते हुए कहा कि पूरी दुनिया अतंकवाद मुद्दे पर भारत के साथ खड़ी है। अंतरिक्ष में भारत का शानदार प्रदर्शन आज चर्चा का विषय बना हुआ है।

सपा-बसपा के घेरते हुए कहा कि जो जो वंदेमातरम का सम्मान नहीं कर सकता वह मां भारती का सम्मान क्याा करेगा। उन्होंने कहा कि  एक नए भारत को बनाने का संकल्प लिया है। जो सुंदर भी होगा और समृद्ध भी होगा। कहते हैं मोदी तो शौचालय का चौकीदार है। मोदी की बात शौचालय से शुरू होती है और शौचालय पर खत्म होती है। इनका तो बस एक सूत्री कार्यक्रम है, मोदी को गाली जितनी दे सकते हो दो।

मोदी ने कहा कि मोदी तो शौचालय का चौकीदार है। मोदी की बात शौचालय से शुरू होती है और शौचालय पर खत्म होती है। शौचालय का क्या महत्व है ये कांग्रेसी और अन्य नहीं समझ पाएंगे। क्योंकि इनके पास टाइल्स वाले विदेशी शौचालय हैं। उन बहू बेटियों से पूछो जो बाहर जाती थीं, अब नहीं। ये चौकीदार उन महिलओं और बेटियों का चौकीदार बना है, ये मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने प्रयागराज में कुंभ के मेले में सफाई कर्मियों के पैर धोये तो बहन जी को पीड़ा हुई। मुझे गाली सुनने का दो दशक का अनुभव है। अब मैं गाली प्रूफ हो गया हूं।

मोदी ने कहा कि उप्र में पहले की सरकारों ने बेटियों का जीना मुश्किल कर रखा था। तीन तलाक जैसी परंपरा काेे सहने के लिए मजबूर थीं। हमारी सरकार ने उन्हें राहत दी। 23 मई को हमारी सरकार बनी तो तीन तलाक का कानून फिर से संसद में लाया जाएगा।

मुझसे लोग पूछते हैैं कि मैं गठबंधन को महामिलावट क्यों कहता हूं। लोगों से पूछा कि आप ही लोग देखें कैसे कैसे लोग इनके साथ आए हैं। बबुआ ने बुआ के सम्मान में कहा था कि प्रदेश में लगी मूर्तियों के पैर की अंगुली को तोड़ के देगेखें तो उसमें भी पैसा निकलेगा। बबुआ ने कहा था कि बहन जी ने जनता को इतना लूट है कि उनकी मूर्तियों के पर देखोगो तो उसमें से भी रुपये निकलेंगे। ऐसा कहने वाला बबुआ आज बुआ के साथ है। अब बे एक दूसरे का सम्मान कर रहेे हैं। उन्होंने कहा कि असल में संकट अस्तित्व का था, इसलिए पहले की सारी गालियां पीछे छूट गईं और नारा बनाया मेरा भी माफ-तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ। लेकिन, जनता इनको माफ नहीं करेगी। हाफ-हाफ वालों को पूरा साफ कर देगी और एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी।

उन्होंने कहा कि मायावती अब उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रही हैं। एक ऐसे उम्मीदवार हैं जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना पसंद नहीं अब उनके लिए वोट मांग रही हैं। दूसरा यूनिवर्सिटी के नाम पर जमीन कब्जा कर रहे हैं, उसके लिए वोट मांग रही हैं। आज साइकिल पर हाथी सवार है और निशाने पर चौकीदार है।

मोदी ने केंद्र की योजनाओं और संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि आपका चौकीदार किसानों के खाते में रुपये पहुंचाने में लगा है, पहली किस्त पहुच चुकी है। जिनको किस्त नहीं पहुंची है, जल्द ही पहुंच जाएगी। अभी पांच एकड़ वाले किसानों को रुपया मिल रहा है। 23 अप्रैल को एक बार फिर मोदी सरकार बनने के बाद सभी किसानों को रुपया मिलेगा। 60 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पेंशन भी मिलेगी। ये कभी बुआ और बबुआ नही सोच सकतेे हैं। उन्होंने कहा कि 23 मई को सरकार बनने के बाद इन योजनाओं का और विस्तार दिया जाएगा। 

गनना बकाया भुगतान के लिए यहां की चीनी मिलें दिक्कत कर रही हैं। चुनाव खत्म होने के बाद हम पूरा भुगतान करानेेके लिए पूरी ताकत लगाएंगे। यहां के पीतल उद्योग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। एक जिला एक उत्पाद लाकर योगी जी ने इसके लिए अच्छा काम किया है। भाजपा ने संकल्प लिया है, सरकार बनने पर व्यापारी आयोग बनाया जाएगा। सबको सुरक्षा हमारा संकल्प है। हमें एकजुट होकर चलना है। आपका एक एक वोट देश को मजबूत बनाएगा। 

मोदी ने लोगों से कहा कि 23 अप्रैल को जब कमल का बटन दबाओगे तो आपका वोट सीधे मोदी के खाते में जाएगा। आज पूरा हिंदुस्तान चौकीदार है। जनता से कहा कि गर्मी कितनी भी हो आप सुबह सबसे पहले घर से निकलकर वोट डालेंगे। भारत माता की जय के साथ मोदी ने अपना संबोधन खत्म किया। 

चारों सीटों पर गठबंधन भाजपा के लिए कड़ी चुनौती

मोदी भाजपा के लिए मंडल की चारों सीटों मुरादाबाद, सम्भल, अमरोहा और रामपुर के लिए चुनाव प्रचार किया। चारों सीटों पर गठबंधन भाजपा के लिए कड़ी चुनौती बना है। इनमें अमरोहा में 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। मुरादाबाद, रामपुर व संभल में तीसरे चरण में मतदान 23 अप्रैल को होना है। लोकतंत्र के महापर्व के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीट सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, मुफ्फरनगर, बागपात, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में मतदान हो चुका है। दूसरे चरण 18 अप्रैल को प्रदेश की आठ सीटों-नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में वोटिंग होनी है।

चार लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता

प्रधानमंत्री की रैली के लिए चार लोकसभा सीटों मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर व संभल से एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाया गया है। इस बार अमरोहा से सीख लेते हुए मंच तो पूरा बनेगा लेकिन इस बार सिर्फ 18 लोग साझा किया गया है। इनमें तीनों प्रत्याशी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री, लोकसभा संयोजक, लोकसभा प्रभारी, विधायकगण, मंत्रीगण शामिल हैं। 

रैली स्थल का भूमि पूजन

पीएम मोदी के रैली स्थल का कल शाम भाजपाइयों ने भूमि पूजन किया। पंडित आचार्य संतोष प्रसाद सती ने पूजन कराया। इस दौरान क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय कुमार ने पदाधिकारियों के साथ रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रकोष्ठ, मोर्चा और अनुषांगिक संगठनों को रैली की सफलता को लेकर जिम्मेदारी सौंपी। रैली स्थल पर सुबह पूजन के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई, महापौर एवं लोकसभा संयोजक विनोद अग्रवाल, पश्चिम क्षेत्र महामंत्री अशोक मोंगा, जिला प्रभारी डीके शर्मा, लोकसभा प्रभारी महेंद्र घनोजिया, जिला अध्यक्ष हरिओम शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, महानगर महामंत्री गिरिश वर्मा, राहुल शर्मा, वीरपाल सिंह समेत पार्षद, विभिन्न प्रकोष्ठ एवं अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.