![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
सलमान खान शेरा
काला हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद जोधपुर जेल में गुरुवार को सलमान ने पहली रात गुजारी और इससे लग रहा था कि वे जेल से बाहर आने के लिए कितने बैचेन थे। सलमान आधी रात करीब 12:30 बजे तक बैरक के बाहर टहलते नजर आए। इसके बाद सुबह 6:30 बजे ही उठ गए। इससे पहले भी रात में उन्होंने खाना नहीं खाया था।
सलमान के परिवारवालों ने जेल की कैंटीन में 400 रुपए जमा करवा दिए थे ताकि वे अपनी मनपंसद का खाना खा सके। आज सुबह करीब 7:30 बजे सलमान ने नाश्ता किया वे रातभर एक ही कपड़े में रहे और उन्होंने जेल के कपड़े पहनने से इंकार कर दिया।
सलमान बेसब्री से अपनी बेल होने का इंतजार कर रहे है। उनके वकीलों ने कल ही सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिस पर आज सुनवाई होगी।