RGA News
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली तीन दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे। यात्रा के दौरान वह दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने के लिए भारतीय नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हवाईअड्डे पर ओली का स्वागत किया।
नेपाल के प्रधानमंत्री कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और कल प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे। ओली का कल राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया जाएगा। यात्रा के तीसरे दिन नेपाली प्रधानमंत्री उत्तराखंड के पंतनगर में जी बी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे। वह वहां ब्रीडर सीड प्रोडक्शन सेंटर और एकीकृत खेती परियेाजना का निरीक्षण करेंगे। ओली को विश्वविद्यलाय में डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।
मोदी ने फरवरी में ओली को प्रधानमंत्री बनने पर फोन पर बधाई देते हुए उन्हें भारत आने का न्योता दिया था।
ओली ने फरवरी में दूसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था।