
RGA News
मुरादाबाद:- स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर दसवीं के छात्र ने खुदकशी कर ली। इससे अफरातफरी मच गई। घटना का कारण अवसाद व शर्मिंदगी बताया जा रहा है।
लंच के वक्त गया छात्र तीसरी मंजिल पर
महानगर के मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित महाराज अग्रसेन पब्लिक स्कूल में यह घटना हुई। बताते हैं कि दसवीं का छात्र नूर आलम (14) पुत्र मसकूर निवासी मुगलपुरा ने शुक्रवार को लंच के वक्त स्कूल की तीसरी मंजिल पर गया और अचानक नीचे कूद गया। इससे उसकी जान चली गई।
घटना का कारण अवसाद व शर्मिंदगी
सहपाठियों के मुताबिक नूर आलम के बैग से दूसरे सहपाठी छात्र की किताब निकली। इसको लेकर नूर आलम अवसाद में आ गया था। इसी के चलते घटना का कारण अवसाद व शर्मिंदगी बताया जा रहा है।
परिजन स्कूल प्रशासन को ठहरा रहे जिम्मेदार
हालांकि परिजन छात्र की मौत का जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को ठहरा रहे हैं। इस बीच स्कूल में ताला लगाकर शिक्षक फरार हो गए। ऐसे में तरह तरह की चर्चाएं हैं। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी और पुलिस मौके पर तहकीकात में जुटी है।