Nirav Modi Bail Rejected: नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन कोर्ट ने की खारिज

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन की अदालत ने खारिज कर दी है। इस मामले की अगली सुनवाई की 24 मई तय की गई है।...

नई दिल्‍ली:- भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन की अदालत ने खारिज कर दी है। इस मामले की अगली सुनवाई की 24 मई तय की गई है। पिछले महीने हुई गिरफ्तारी के बाद से वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।

इससे पहले 29 मार्च को चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा अर्बथनॉट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। मजिस्ट्रेट का कहना था, इस बात पूरी आशंका है कि जमानत मिलने के बाद नीरव मोदी समर्पण नहीं करेगा। नियमों के मुताबिक, ऐसे मामलों में न्यायिक हिरासत के लिए 28 दिन की समयसीमा निर्धारित है।

मालूम हो कि ब्रिटिश अदालत में भारत की पैरवी कर रही क्राउन प्रोसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि नीरव मोदी जमानत याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ ब्रिटिश हाई कोर्ट में अपील करने जा रहा है। लेकिन अभी तक उसकी ओर से ऐसी कोई अपील भी दायर नहीं की गई है।

गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोप में नीरव मोदी को गिरफ्तार किया गया था। भारत अब उसका प्रत्यर्पण कराने में जुटा है। हालांकि 48 वर्षीय भगोड़े कारोबारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इन्कार किया है।

बता दें कि पीएनबी घोटाले में आरोपित हीरा कारोबारी नीरव मोदी के शीघ्र प्रत्यर्पण पर भारत गंभीरता से काम कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने पिछले दिनों यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'नीरव मोदी की गिरफ्तारी में हमारी तरफ से कोई देरी नहीं हुई। कुछ तय प्रक्रियाओं को पूरा किया जाना था। इसके बाद नीरव की गिरफ्तारी हो पाई।' उन्होंने कहा, 'नीरव मोदी के शीघ्र प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है।'

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.