![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News
IPL 2019 RCB vs RR Match Live Score आइपीएल 2019 का 49वां मुकाबला बेंगलुरु में बैंगलोर और राजस्थान के बीच बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका है।...
नई दिल्ली:- IPL 2019 RCB vs RR Match Live Score: आइपीएल 2019 का 49वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का ये आइपीएल के 12वें सीजन का आखिरी मैच है। इस मैच के बाद स्टीव स्मिथ वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। बैंगलुरु में तेज बारिश की वजह से मैच समय पर शुरू नहीं हो सका। लगभग सवा दस बजे बारिश खत्म हुई है। कवर्स मैदान से हटा लिए गए हैं। बैंगलोर और राजस्थान के बीच मैच शुरू होने की संभावना है। इस मैच से जुड़ी अगली अपडेट 11 बजकर 05 मिनट पर आएगी।
राजस्थान में 1 और बैंगलोर में 2 बदलाव
इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव किया है। वहीं, आरसीबी 2 बदलावों के साथ उतरी है। राजस्थान ने एश्टन टर्नर की जगह महिपाल लोमरोर को मौका दिया है। उधर, मेजबान आरसीबी ने पवन नेगी और कुलवंत खेजरोलिया को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
बैंगलोर के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है क्योंकि आरसीबी पहले ही आइपीएल 2019 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। राजस्थान और बैंगलोर की आइपीएल 2019 की स्थिति की बात करें तो राजस्थान 10 अंकों के साथ सातवें और बैंगलोर 8 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। राजस्थान में इस समय जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी नहीं हैं। इसके बाद स्टीव स्मिथ के जाने से राजस्थान बहुत कमजोर टीम हो जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन
पार्थिव पटेल(विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, हिनरिक क्लासेन, गुरकीरत सिंह मान, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशेन थोमस और वरुण आरोन।