RGA News
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कहा कि कश्मीर ना तो भारत का है और ना ही पाकिस्तान का है। कश्मीर तो कश्मीरियों का है।...
नई दिल्ली:- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कहा कि कश्मीर ना तो भारत का है और ना ही पाकिस्तान का है। कश्मीर तो कश्मीरियों का है। आफरीदी ने मंगलवार को अपनी आत्मकथा 'गेम चेंजर' में कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कश्मीर और कश्मीर के लोगों के लिए और ज्यादा करना चाहिए। कश्मीर कश्मीरियों का है। वह ना तो भारत और ना ही पाकिस्तान का है।
39 वर्षीय इस पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने कहा कि बाकी की बहस इसके बाद हो। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान का हवाला देते हुए तारीफ की जिसमें उन्होंने कहा था कि शांति स्थापित करने के लिए अगर भारतीय एक कदम आगे बढ़ाएंगे तो पाकिस्तान दो कदम आगे बढ़ेगा। शाहिद आफरीदी ने कहा कि वह भी व्यक्तिगत रूप से ऐसे ही रुख के हिमायती हैं।
क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर खोलना और भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने के फैसले भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों के प्रयास में सराहनी हैं। ऐसे शांति प्रयासों से भारत और पाकिस्तान के शांतिपूर्ण संबंध और मजबूत होंगे ही बल्कि उपमहाद्वीप क्षेत्र भी फले-फूलेगा। शाहिद आफरीदी ने अपनी आत्मकथा गेम चेंजर में तमाम बातें लिखी हैं।