RGA News
नई दिल्ली :- अगर आप करोलबाग मार्केट जा रहे हैं, तो अजमल खां रोड पर अब वाहनों का शोर नहीं सुनाई देगा। निगम ने पैदल चलने वालों की सहूलियत के लिए इस सड़क को वाहन मुक्त घोषित कर दिया है। मंगलवार से इस व्यवस्था के लागू होने के साथ ही करोलबाग मार्केट दिल्ली की ऐसी दूसरी मार्केट बन गई, जहां वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले लाजपत नगर मार्केट वाहन मुक्त हो चुकी है। अब अगले चरण में टैंक रोड और पदम रोड को वाहन मुक्त किए जाने की योजना है। प्रतिबंध में ई-रिक्शा व रिक्शा को भी शामिल किया गया है।
निगम के मुताबिक, फिलहाल अजमल खां रोड को मेट्रो स्टेशन से लेकर आर्य समाज रोड के कट तक वाहन मुक्त किया गया है। ग्राहकों व पर्यटकों की सुविधा के लिए मार्केट एसोसिएशन द्वारा वैले पार्किंग के तहत शास्त्री पार्क व अन्य तय स्थानों पर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
शॉपिंग करने पर नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क
उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दुकानदारों का मानना है कि अगर सड़क पर जाम नहीं लगेगा तो लोग ज्यादा संख्या में यहां खरीदारी करने के लिए आएंगे। हालांकि, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मार्केट एसोसिएशन ने स्कीम भी शुरू की है। इसके तहत वाहन मुक्त की गई सड़क स्थित दुकानों से कोई ग्राहक खरीदारी करता है तो बिल दिखाने पर वैले पार्किंग का शुल्क नहीं लिया जाएगा। शॉपिंग नहीं करने की स्थिति में चार पहिया वाहन के बदले 50 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाएगा। वहीं, निगम ने मार्केट में वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए सरफेस पार्किंग का शुल्क अब दोगुना कर दिया है।