RGA News
लालू से मिले तेजस्वी
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शादी तय होने के बाद चारा घोटाले में सजा काट रहे पिता से मिलने दिल्ली पहुंचे। इस समय लालू जेल में बीमारी की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे हैं।
दिल्ली में पिता से मिलने के बाद उन्होंने एक फोटो के साथ ट्विट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि, "हम पर लाख मुसीबतें थोप दी जाएं, चाहे सारे षड्यंत्र हमारे खिलाफ ही खेल दिए जाएं, हमसे हमारी मुस्कान कोई नहीं छीन सकता। हम हर तूफान से खुशियों के पल ढूंढ ही लाएंगे। पापा से मिलने दिल्ली आया, तो उन्होंने आशीर्वाद की झड़ी लगा दी। हमारे समर्थकों का अडिग विश्वास हममें जान फूंकता है।"
आपको बता दें कि तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक चंद्रिका राय की बड़ी बेटी ऐश्वर्या राय से होने जा रही है।