सोशल मीडिया फालोवर्स के मामले में ट्रंप को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे स्‍थान पर पहुंचे पीएम मोदी

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

ट्रंप को पीछे छोड़ते हुए नरेंद्र मोदी फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्मों पर 110912648 सोशल मीडिया ऑडियंस के साथ दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं।...

नई दिल्‍ली, एजेंसी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को पीछे छोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्मों पर 110,912,648 सोशल मीडिया ऑडियंस के साथ दुनिया में दूसरे सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए हैं। इस मामले में पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा पहले स्‍थान पर हैं। उनके फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्मों पर 182,710,777 फॉलोवर हैं।

ऑनलाइन दृश्‍यता प्रबंधन एवं कंटेंट मार्केटिंग सॉस प्‍लेटफार्म सेम्रुश (SaaS platform SEMrush) ने अपने अध्‍ययन में यह खुलासा किया है। हालांकि, ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में अभी भी डोनाल्‍ड ट्रंप दूसरे स्‍थान पर बने हुए हैं। सेम्रुश, इंटरनेशनल पार्टनरशिप के प्रमुख फर्नांडो अंगुलो ने अपने बयान में कहा कि पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता काफी अधिक है।

अध्‍ययन के मुताबिक, पूरी दुनिया में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद नरेंद्र मोदी के ही फॉलोवरों की संख्‍या है। इन तीनों प्‍लेटफार्मों पर डोनाल्‍ड ट्रंप के केवल 96 मीलियन फालोवर हैं।कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी इस मामले में इतने लोकप्रिय नहीं हैं। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्मों पर राहुल गांधी के मात्र एक करोड़ 20 लाख फॉलोवर ही हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.