अमेरिका ने चीन पर वार्ता से पीछे हटने का लगाया आरोप

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

ट्रंप ने कहा था कि शुक्रवार से 10 फीसद शुल्क की दर को बढ़ाकर 25 फीसद किया जाएगा...

नई दिल्ली:-अमेरिकी प्रशासन ने आरोप लगाया है कि चीन व्यापार और संबंधित मुद्दों पर अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे हट रहा है। प्रशासन का यह भी कहना है कि अमेरिका चीन से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के उत्पादों पर शुक्रवार से शुल्क बढ़ाने की योजना पर कदम उठा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्विटर पर लिखा था कि चीन के साथ व्यापार में अमेरिका को 500 अरब डॉलर सालाना का नुकसान हो रहा है और वह अब इसे आगे जारी नहीं रहने नहीं देंगे।

ट्रंप ने कहा था कि शुक्रवार से 10 फीसद शुल्क की दर को बढ़ाकर 25 फीसद किया जाएगा। चीन से हमें भेजे जाने वाले 325 अरब डॉलर के अतिरिक्त सामान पर कोई कर नहीं लगता, लेकिन जल्दी ही इस पर 25 फीसद की दर से शुल्क लगाया जाएगा। अमेरिका को दिए जा रहे शुल्क का उत्पादों की कीमत पर नगण्य असर पड़ा है, क्योंकि इसे चीन की सरकार वहन कर रही है।

ट्रंप ने यह बात ऐसे समय कही है जब दोनों देश लंबे समय से चल रहे व्यापार युद्ध को समाप्त करने की कोशिश में लगे हैं। चीन के उप-प्रधानमंत्री लिऊ की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल का इस सप्ताह अमेरिका में अमेरिकी अधिकारियों से बातचीत का कार्यक्रम है। इस बैठक का मकसद व्यापार युद्ध को समाप्त करना है, जिसका असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमने यह महसूस किया कि चीन की व्यापार युद्ध समाप्त करने में प्रतिबद्धता कम हुई है। चीन से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क की दर 10 फीसद से बढ़ाकर 25 फीसद किया जाएगा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.