शेयर बाजार की कमजोर ओपनिंग, सेंसेक्स 142 अंक तक टूटा-निफ्टी गिरावट के साथ 11303 पर

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है...

नई दिल्ली:-गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 142 अंकों की गिरावट के साथ 37,647 के स्तर पर और निफ्टी 56 अंकों की कमजोरी के साथ 11,303 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 7 हरे और 43 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.23 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.18 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।गौरतलब है कि बुधवार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 487 अंकों की गिरावट के साथ 37,789 के स्तर पर और निफ्टी 138 अंक टूटकर 11,359 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में सुबह के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.15 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.44 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 0.49 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.13 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.11 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.72 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 0.08 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजारों का हाल: आज के कारोबार में सभी एशियाई बाजारों ने गिरावट के साथ शुरुआत की है। सुबह के 9 बजे जापान का निक्केई 1.24 फीसद की गिरावट के साथ 21334 पर, चीन का शांघाई 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 2859 पर, हैंगसेंग 1.67 फीसद की गिरावट के साथ 28520 के स्तर पर और ताइवान का कॉस्पी 1.22 फीसद की गिरावट के साथ 2141 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.01 फीसद की तेजी के साथ 25967 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 2879 के स्तर पर और नैस्डैक 0.26 फीसद की गिरावट के साथ 7943 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.