
(बसपा के पार्टी से जुड़े युवाओं से मिशन 2019 को फतेह करने में जुटने का किया आहवान)
मुरादाबाद : बसपा से जुड़े युवाओं से मिशन 2019 में जुट जाने का आह्वान किया गया। रविवार को यहां आए बसपा के प्रदेश प्रभारी शम्शुद्दीन रायनी ने मंडलीय समीक्षा बैठक में कहा कि भाजपा ने अवाम को गुमराह करके एक बूथ 10 यूथ के सहारे 2014 का लोकसभा और 2017 का विधानसभा चुनाव पूर्ण बहुमत से जीता लेकिन हमें झूठ का सहारा नहीं लेना है और केंद्र व प्रदेश की जन विरोधी नीतियों को अवाम को बताना होगा। इसके लिए अभी से सभी को खासकर युवाओं को जुटना होगा।
बूथ बनाम यूथ नीति पर चलने का आह्वान
उन्होंने बूथ बनाम यूथ नीति पर चलने का आहवान करते हुए कहा कि फिलहाल पार्टी ने अपनी सेक्टर और बूथ कमेटियों में 50 फीसद युवाओं को पदाधिकारी बनाने का निर्णय लिया है। कमेटियों के गठन का कार्य शुरू है। अब ऐसे युवाओं की तलाश है जो सक्रिय हों और पार्टी प्रमुख मायावती की नीतियों को जन-जन तक पहुंचा सकें। युवाओं को पार्टी से जोड़कर मतदान के दिन मतदाताओं को बूथों तक ला सकें
आरक्षण छीनना चाहती है सरकार
उन्होंने कहा कि दलित समाज को बसपा कैडर का वोट है। केंद्र सरकार दलितों का आरक्षण छीनने की तैयारी में है। यह बात दलित जान चुका है और दो अप्रैल का भारत बंद इसी का परिणाम था। ऐसे में दलितों की नहीं बल्कि मुसलिमों को भी बसपा से ही उम्मीदें हैं। फिलहाल उन्होंने सपा गठबंधन पर कुछ कहा या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि समीक्षा बैठक चल रही है और अभी कुछ और निर्णय भी होने हैं। इस दौरान पूर्व विधायक गिरीश कुमार व जिलाध्यक्ष सागर भी थे।