Rga news
आज SBI द्वारा एमसीएलआर में की कई कटौती के बाद 10 अप्रैल से अबतक होम लोन की दरें 0.15 फीसद कम हो गई हैं।...
नई दिल्ली:-देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेभट बैंक (SBI) ने होम लोन ग्राहकों को आज एक महीने के भीतर दूसरी बार खुशखबरी दी है। SBI ने कहा है कि उसने सभी अवधि के एमसीएलआर में 0.05% की कटौती की है। पहले यह 8.50 फीसद था जो अब घटकर 8.45 फीसद पर आ गया है। SBI द्वारा एमसीएलआर में की गई इस कटौती से उन सभी ग्राहकों को फायदा होगा जिनके लोन एमसीएलआर से संबद्ध हैं। खास तौर से होम लोन के ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा। आपको बता दें कि नई दरें 10 मई से प्रभावी हो जाएंगी। अप्रैल में हुई मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद SBI ने दूसरी बार अपने एमसीएलआर में कटौती की है।
आज SBI द्वारा एमसीएलआर में की कई कटौती के बाद 10 अप्रैल से अबतक होम लोन की दरें 0.15 फीसद कम हो गई हैं।
1 मई से जुड़ गई है एसबीआई की जमा दरें
SBI ने 1 मई से जमा और लोन ब्याज दरें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की बेंचमार्क दर से जुड़ गई हैं। इससे आरबीआई की ओर से रेपो रेट में होने वाले बदलाव के साथ जमा और लोन की दर भी बदल जाएंगी। इस नियम के लागू होने से ग्राहकों को पहले की तुलना में बचत खाते पर कम ब्याज मिलेगा। यह नियम हालांकि एक लाख रुपये से ज्यादा के जमा और लोन की ब्याज दर पर ही लागू हुआ है।