Lok Sabha Election 2019: दिल्ली में मतदान की सभी तैयारियां पूरी, 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

Lok Sabha Election 2019 दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। ...

नई दिल्ली:-दिल्ली में रविवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 60 हजार सुरक्षाकर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बताया कि शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जिनमें पैरा मिलेट्री फोर्स, दिल्ली पुलिस और होम गार्ड भी शामिल हैं।

अमूल्य पटनायक ने कहा कि पुलिस कंट्रोल रुम अलर्ट पर रहेंगे ताकि किसी भी शिकायत पर तुरंज कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों द्वारा घुसपैठ रोकने के लिए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 39,000 पुलिस कर्मी और 13,000 होमगार्ड और अर्धसैनिक बलों की 47 कंपनियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि आबकारी अधिनियम(Excise Act) के तहत अब तक 1378 मामले दर्ज किये गए हैं जबकि 1381 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.