LokSabha Elections 2019 : गुलाम नबी आजाद ने कहा, यूपी में 10-15 सीट सिमट जाएगी भाजपा

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

LokSabha Elections 2019 जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस बार देश में परिवर्तन होगा। भाजपा की सरकार केंद्र में नहीं आएगी। ...

गोरखपुर:-LokSabha Elections 2019 जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस बार देश में परिवर्तन होगा। भाजपा की सरकार केंद्र में नहीं आएगी। पूरे देश व प्रदेश में भाजपा हार रही है। केंद्र में इस दफा गैरभाजपा सरकार बनेगी। उत्‍तर प्रदेश में पिछले चुनाव में भाजपा को 73 सीटें मिली थीं, इस बार 10-15 सीट पर भाजपा उत्‍तर प्रदेश में सिमट जाएगी।

गुलाम नबी आजाद सोमवार को गोरखपुर में एक होटल में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि चौकीदार ढीला पड़ गया है, जब कोई नेता गालियां देने लगे तो समझ लेना चाहिए कि उसकी हवा निकल गई है। इस दफा पूरे देश में कांग्रेस को बहुत अच्‍छी सीटें मिलेंगी। गोरखपुर में भी भाजपा हार रही है, पिछले उपचुनाव में भी मुख्‍यमंत्री की हार हुई थी, इस चुनाव में भी वह हारेंगे, जनता कांग्रेस को नेतृत्‍व प्रदान करने का मन बना चुकी है। भाजपा व गठबंधन कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं, इसका मतलब कांग्रेस ताकतवर है।

कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कुशीनगर में

कांग्रेस महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कुशीनगर से कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह के समर्थन में किसान इंटर कालेज खड्डा में सोमवार को अपराह्न तीन बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी समशेर मल्ल ने दी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.