Weather Update: दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश, कई जगह छाया अंधेरा

Praveen Upadhayay's picture

Rga news

बुधवार से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना है। इसके चलते 17 मई तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। ...

नई दिल्ली:-Weather Update:पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के सक्रिय होने का असर पूरे उत्तर भारत के साथ दिल्ली-एऩसीआर पर भी पड़ने लगा है। बुधवार सुबह इसका नमूना भी दिखाई दिया। दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, सोनीपत, रेवाड़ी (हरियाणा) के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद और लोनी में बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश  हो रही है।

यहां पर बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने पहले ही बता दिया था कि  बुधवार से एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की भी संभावना है। इसके चलते 17 मई तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना रहेगा। हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया गया है।

बारिश से प्रदूषण घटा, उमस बढ़ी

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में सोमवार की रात हुई झमाझम बारिश ने प्रदूषण तो घटाया, लेकिन उमस बढ़ा दी। खासतौर पर मंगलवार सुबह खासी उमस महसूस की गई। हालांकि, दिन में गर्मी के तेवर ढीले ही रहे। अभी दो-तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की रात 3.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इससे आसमान में जमा धूल काफी हद तक साफ हो गई और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स जो कि बहुत खराब श्रेणी में (322) पर पहुंच गया था। वह मंगलवार को घटकर सामान्य स्तर के 153 पर आ गया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान जहां सामान्य से पांच डिग्री कम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से चार डिग्री कम है। नमी का स्तर 46 से 85 फीसद तक रिकार्ड किया गया

उधर मंगलवार को दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज होती गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में बारिश हुई है। इससे धूल काफी हद तक बैठ गई है। पहले कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना थी, लेकिन फिर कई क्षेत्रों में बारिश से मौसम में बदलाव हुआ है। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.