![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
पेटीएम (Paytm) ने सिटी बैंक के साथ मिलकर नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए एक क्रेडिट कार्ड पेश किया है जिसका नाम पेटीएम फर्स्ट कार्ड है।...
नई दिल्ली:-पेटीएम एक डिजिटल वॉलेट कंपनी है, जिसके जरिए आजकल यूजर्स जमकर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर रहे हैं। पेटीएम से मोबाइल रीचार्ज करने से लेकर टिकट बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, बिल पेमेंट, शापिंग पैमेंट और मनी ट्रांसफर जैसी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। पेटीएम आज के समय में बैंकिंग सर्विस की मुहैया भी करवा रही है और अब पेटीएम ने क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है। पेटीएम ने सिटी बैंक के साथ मिलकर नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए एक क्रेडिट कार्ड पेश किया है, जिसका नाम पेटीएम फर्स्ट कार्ड है।
इस क्रेडिट कार्ड की पेशकश के साथ कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए दांव खेला है, जिसके तहत सभी ग्राहकों को हर बार शॉपिंग करने पर 1 फीसद कैशबैक मिलेगा। शॉपिंग होने के बाद कैशबैक क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट हो जाएगा। यह एक इंटरनेशनल कार्ड है जो कि कॉन्टेक्टलैस फीचर के साथ आता है।
इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 500 रुपये प्रति वर्ष है, लेकिन प्रति वर्ष 50,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर 500 रुपये की वार्षिक शुल्क माफ हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम के लगभग 150 मिलियन सक्रिय मासिक यूजर्स हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इस लोन की पेशकश के साथ इसका एएमयू बेस काफी हद तक बढ़ेगा।
वर्तमान में पेटीएम के लगभग 300 मिलियन यूजर हैं, कंपनी चाहती है कि कम से 25 मिलियन यूजर Paytm फर्स्ट कार्ड के ऑप्शन का चयन करें। ग्राहक पेटीएम एप पर क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड के फीचर्स पेटीएम एप पर भी उपलब्ध होंगे और एप पर ऑफर और स्टेटमेंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। पेटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने वाले यूजर्स की लोन कै कैपेसिटी का आकलन करने के लिए सिटी बैंक के साथ मिलकर एक टूल के जरिए तय करेगा।