
Rga news
कोलकाता (पश्चिमी बंगाल) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड-शो पर हुए हमले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता प्रायोजित अराजकता करार दिया है। ...
गोरखपुर:-कोलकाता (पश्चिमी बंगाल) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड-शो पर हुए हमले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता प्रायोजित अराजकता करार दिया है। इसे लेकर उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाया है, साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए पश्चिम बंगाल को तत्काल बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की है।
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार की देर शाम संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई, वह पूरी तरह सत्ता प्रयोजित थी। जिस तरह से पुलिसकर्मी हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर मूकदर्शक बने हुए थे, उससे साफ जाहिर है कि वह सरकार की शह पर ऐसा कर रहे हैं। चुनाव आयोग इसे लेकर क्यों आंख बंद किए हुए है, यह समझ से परे है। इस घटना से चुनाव आयोग भी कठघरे में खड़ा हो गया है। ऐसा लग रहा है वह भी अराजकता के साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि बीते छह चरणों के चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में बर्बरता देखने को मिली है, जबकि उत्तर प्रदेश में इन चरणों में सत्ता का कहीं भी दुरुपयोग नहीं किया गया और न ही किसी तरह की कोई घटना अंजाम देने की किसी को इजाजत दी गई। दरअसल वहां कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। वहां शासन व्यवस्था पटरी से उतर गई है और इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए और चुनाव को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए राष्ट्रपति से बंगाल सरकार के बर्खास्तगी करने और वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री ने हमले के बाद भी राष्ट्रीय अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी रोड-शो जारी रखने के लिए सराहना की।