![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
Rga news
गुरुवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने सुस्त शुरुआत की है...
नई दिल्ली:-गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने सुस्त शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 21 मिनट पर सेंसेक्स 22 अंकों के उछाल के साथ 37,137 के स्तर पर और निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ 11,163 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 30 हरे और 20 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.29 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.15 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 203.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,114.88 पर और निफ्टी भी 65.05 टूटकर 11,157 के स्तिर पर बंद हुआ था।
वैश्विक बाजारों का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली जुली शुरुआत की है। सुबह के 9 बजकर 14 मिनट पर जापान का निक्केई 0.63 फीसद की गिरावट के साथ 21055 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.24 फीसद की तेजी के साथ 2945 के स्तर पर, हैंगसेंग 0.22 फीसद की तेजी के साथ 28330 के स्तर पर और ताइवान का कॉस्पी 0.56 फीसद की गिरावट के साथ 2081 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.45 फीसद की तेजी के साथ 25648 के स्तर पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.58 फीसद की तेजी के साथ 2850 के स्तर पर और नैस्डैक 1.13 फीसद की तेजी के साथ 7822 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ था।