RGA News
नई दिल्ली:- ICC Cricket World Cup 2019: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी World Cup के 4 दशक से ज्यादा के इतिहास में अब तक तमाम रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है कि अब तक किस टीम ने वर्ल्ड कप के मैचों में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई हैं? भले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बतौर बल्लेबाज वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाई हों लेकिन इस मामले में भारत दूसरे स्थान पर है।
वर्ल्ड कप के 44 साल के इतिहास में अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 26 शतक लगाए हैं। अलग-अलग खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए ये 26 शतक वर्ल्ड कप में किसी एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं। पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया इस मामले में जहां पहले नंबर पर है वहीं, दो बार की विश्व चैंपियन टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा पीछे नहीं हैं। भारत भी वर्ल्ड कप में 25 शतक लगा चुका है।
ऑस्ट्रेलिया(26) और भारत(25) के बाद श्रीलंका 23 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं, वर्ल्ड कप के शुरुआती दो सीजन अपने नाम करने वाली वेस्टइंडीज की टीम अभी तक 17 शतक की लगा पाई है। ऐसे में इस बार सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड विराट कोहली की सेना अपने नाम करना चाहेगी। वैसे भी इस समय शतकों के मामले में टीम इंडिया सबसे अनुभवी है। अब देखना ये है कि क्या टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को अपना नाम कर पाएगी या नहीं।
वर्ल्ड कप में एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया - 26 शतक
भारत - 25 शतक
श्रीलंका - 23 शतक
वेस्टइंडीज - 17 शतक
न्यूजीलैंड - 15 शतक
साउथ अफ्रीका - 14 शतक
पाकिस्तान - 14 शतक
इंग्लैंड - 11 शतक
बांग्लादेश - 2 शतक
साल 2015 में पहला वर्ल्ड कप खेलने वाली अफगानिस्तान इस बार भी वर्ल्ड कप का हिस्सा है। लेकिन, अफगानिस्तान की ओर से अभी तक कोई भी बल्लेबाज तीन अंकों में अपना निजी स्कोर नहीं बना पाया है। ऐसे में अफगानिस्तान के पास वर्ल्ड कप के 9 मैचों में शतक लगाने का ये बड़ा मौका है।