May
23
2019
By Praveen Upadhayay
RGA News
नई दिल्ली:- LokSabha ELection Results 2019, 17वीं लोकसभा के अभी तक के रुझानों को देखकर ऐसा लग रहा है कि एनडीए प्रचंड बहुमत की ओर अग्रसर है। इस दौरान सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा को बधाई देने का दौर शुरू हो गया है। इसे लेकर पीएम मोदी और अमित ने भी ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने लिखा- सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत, तो वहीं अमित शाह ने अपने ट्वीट में विपक्ष पर हमला बोला।
News Category:
Place: