Rga news
बॉलीवुड के तमाम कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे जिनमें कंगना रनौत अनुपम खेर अनिल कपूर जैसे बड़े नाम शामिल थे। ...
नई दिल्ली:-फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली पहुंचे थे लेकिन दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए मुंह को कपड़े से ढ़क रखा था। जब उन्होंने मुंबई से दिल्ली आने के लिए एयरपोर्ट पर चेक इन किया था तब उन्होंने अपने मुंह को कपड़े से ढककर नहीं रखा था लेकिन दिल्ली आने के बाद एयरपोर्ट से निकलते ही उन्होंने मुंह को कपड़े से ढक लिया था। इसके पीछे कारण यह है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से बहुत ऊपर रहता है और एक कलाकार होने के साथ-साथ वह पर्यावरण को लेकर भी बहुत गंभीर हैंl इसके चलते उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अपने मुंह को कपड़े से ढक लिया था।
शाहिद कपूर ने बिना कुछ कहे ऐसा कर लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने का संदेश भी दिया है और वह इसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी दूसरी बार शपथ गुरुवार को ले ली है।
इस मौके पर उनके साथ फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर भी मौजूद थे। गौरतलब है कि बॉलीवुड के तमाम कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पहुंचे थे।