
मनोज तिवारी सासंद
दिल्ली संवाददाता
संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों के संसदीय कार्य को अवरुद्ध करने और संसद का समय नष्ट करने के विरोध में बृहस्पतिवार को दिल्ली भाजपा के सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्रों में दिनभर उपवास रखा।
वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र की विकास के मामले में दिल्ली सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अनशन आरंभ किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने भजनों के बीच विपक्षी दलों पर जमकर हमले किए।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, उमा भारती, नरेंद्र सिंह तोमर, मेनका गांधी, विजय गोयल, स्मृति ईरानी, केजे एल्फोंस, अनुप्रिया पटेल के अलावा सैय्यद शहनवाज हुसैन, एसएस अहलूवालिया आदि ने उपवास पर बैठे सांसदों और नेताओं व कार्यकर्ताओं का साथ दिया। केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन चांदनी चौक स्थित टाउन हॉल पर उपवास के लिए बैठे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दलों की नकारात्मक राजनीति जनता के सामने उजागर हो चुकी है। प्रधानमंत्री विकास के प्रतीक के रूप में पहचाने जा रहे हैं इसके चलते भाजपा की राजनीतिक ताकत लगातार बढ़ रही है।
नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी कनाट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर परसिर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपवास पर बैठीं। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने गोविंदपुरी गुरुद्वारे के पास महरौली और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने उत्तम नगर बस टर्मिनल के पास, पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास, उत्तर पश्चिम दिल्ली सांसद उदित राज रोहिणी स्थित डीसी चौक पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उपवास पर बैठे।