
संवाददाता नई दिल्ली
विश्न हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को गुरुग्राम में चुनाव होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मीडिया के सामने खुलकर विवाद उजागर करने वाले प्रवीण तोगड़िया के भी दावेदार होने की वजह से यह चुनाव खास माना जा रहा है। साथ ही करीब 54 साल बाद इस पद के लिए चुनाव हो रहा है।
बता दें कि तोगड़िया फिलहाल वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष है और रेड्डी अध्यक्ष हैं। हालांकि, पीएम से मतभेद जाहिर करने वाले तोगड़िया की राह आसान नहीं लग रही है। दरअसल, चुनाव पर बीजेपी और संघ की नजरें बनी हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि संघ और बीजेपी तोगड़ियां की जीत नहीं चाहते हैं, क्योंकि वे अगर अध्यक्ष बन गए तो 2019 को देखते हुए यह सरकार के नुकसान हो सकता है।
तोगड़िया कई बार कर चुके है बवाल
हाल ही में तोगड़िया ने आरोप लगाया कि फर्जी वोटरों की मदद चुनाव में ली जा रही है। तोगड़िया के समर्थकों पर दिल्ली के दफ्तर में धक्का-मुक्की करने का आरोप भी लगा है। तोगड़िया पर आरोप लगा है कि वे बाहर से आने वाले लोगों को भ्रमित करके चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। इससे पहले हाल ही में तोगड़िया कई घंटों के लिए लापता हो गए थे और बेहोशी की हालत में पाए गए। मीडिया से बातचीत के दौरान तोगड़िया ने इशारों में पीएम मोदी पर हमला बोला था।