RGA News ब्यूरो चीफ
दलितों के हकों के लिए लड़ने वाले और संविधान के निर्माण में अहम योगदान निभाने वाले डॉ. भीमराव आंबेडकर की आज 127वीं जयंती है। इस मौके पर देश की राजनीतिक पार्टियों के अलावा और अन्य संगठन अपने स्तर पर देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर से करेंगे। प्रधानमंत्री ने अंबेडकर जयंती के मौके पर एक ट्विट कर लिखा, 'सभी देशवासियों को आंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम!'
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत अन्य नेताओं ने संसद भवन में बीआर आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री के अलावा देश के अन्य बड़े नेता भी आंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली मायावती लखनऊ में आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगी। वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ के पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और हजरतगंज स्थित आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे।