
Rga news
Ranveer Singh अपने चाहनेवालों के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय हैं और इस बात को समझते हुए अपने प्रशंसकों के लगातार संपर्क में बने रहते हैंl...
नई दिल्ली:-फिल्म अभिनेता Ranveer Singh के एक यह फैन Jatin Dulera की बाथरूम में अचानक गिरने के कारण मौत हो गईl इस बात की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया पर मिलते ही फिल्म अभिनेता Ranveer Singh ने Jatin Dulera की मौत पर दुख जताया हैंl गौरतलब है कि रणवीर सिंह उनके चाहनेवालों के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय हैं और रणवीर सिंह भी इस बात को समझते हुए अपने प्रशंसकों के लगातार संपर्क में बने रहते हैंl
एक पैपराजी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि भाई तुम बहुत जल्दी चले गएl रणवीर सिंह के फैन Jatin Dulera का अचानक देहांत हो गयाl वह दफ्तर जाने के लिए तैयार हो रहा था और अचानक बाथरूम में गिर गया और उसकी सांसे बंद हो गईl जतिन एक अच्छा लड़का था उसे कोई भी बुरी लत नहीं थीl उसके पिता का देहांत हो चूका है और उसके दो भाई हैl उसकी मां सरकारी नौकरी में हैं और वह फरहान अख्तर के दफ्तर वाली बिल्डिंग में काम करता थाl वह कई बार मुझसे कलाकारों के बारे में जानकारी और वीडियो साझा किया करता था और इसके लिए क्रेडिट भी नहीं लेता थाl’
इसके बाद रणवीर ने जतिन के साथ कई तस्वीरें शेयरकी और उन फोटोज पर रणवीर सिंह ने लिखा हैं,’ RIP LIL HOMIE’